यूपी के मेरठ और सहारनपुर में मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतरे, जांच में जुटी पुलिस

दो अलग-अलग घटनाओं में मेरठ के कैसरगंज इलाके और सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पटरी से उतरी मालगाड़ी

Coaches of Goods Trains Derail: उत्तर प्रदेश में मेरठ के कैसरगंज इलाके में शुक्रवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधीक्षक, मुरादाबाद, आशुतोष शुक्ला ने कहा कि यह घटना मालगाड़ी की शंटिंग करते समय हुई और कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह करीब नौ बजे मेरठ सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बों के दो पहिये पटरी से उतर गए।

इसी तरह की एक घटना में, शुक्रवार तड़के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक अन्य मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

अंबाला के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) मंदीप सिंह भाटिया ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर से चलने वाली पटरी से उतरी मालगाड़ी सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी, जब यह घटना घटी। पटरी से उतरने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है। कोई भी घायल नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बावजूद रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं।

End Of Feed