ठंड का कहर जारी, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ समेत कई शहरों में बढ़ गईं स्कूलों में छुट्टियां, जानें पूरी डिटेल
दिल्ली में अत्यधिक शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण येलो अलर्ट जारी किया है।
ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाईं गईं
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। ठंड के कारण जन जीवन पर भी काफी असर पड़ा है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत कई शहरों में स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली में ठंड के कारण स्कूल बंद
दिल्ली में अत्यधिक शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि ठंड के मौसम की वजह से दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। छुट्टियां शनिवार को समाप्त होने वाली थीं और कक्षाएं सोमवार को फिर से शुरू होनी थीं।
नोएडा-लखनऊ में भी छुट्टियां बढ़ीं
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (यूपीबीईसी) ने मौजूदा ठंड के मौसम के कारण शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। कक्षा 8 तक के सभी प्राथमिक विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह निर्णय परिषद द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों सहित सभी विद्यालयों पर लागू होता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर ने स्कूल बंद होने की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- "जनपद में अत्यधिक सर्दी व घने कोहरे के कारण आदरणीय जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में जनपद के सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी 2024 तक शीतावकाश रहेगा।"
हरियाणा में भी स्कूल बंद
हरियाणा सरकार ने भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 15 जनवरी, 2024 तक शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की। यह निर्णय राज्य में अगले कुछ दिनों में शीत लहर की आशंका को देखते हुए लिया गया है। राज्य प्रशासन द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार स्कूल 16 जनवरी 2024 को खुलेंगे।
जम्मू-कश्मीर में भी स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 6 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited