ठंड का कहर जारी, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ समेत कई शहरों में बढ़ गईं स्कूलों में छुट्टियां, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली में अत्यधिक शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण येलो अलर्ट जारी किया है।

ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाईं गईं

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। ठंड के कारण जन जीवन पर भी काफी असर पड़ा है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत कई शहरों में स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली में ठंड के कारण स्कूल बंद

दिल्ली में अत्यधिक शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि ठंड के मौसम की वजह से दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। छुट्टियां शनिवार को समाप्त होने वाली थीं और कक्षाएं सोमवार को फिर से शुरू होनी थीं।
End Of Feed