दिल्ली-NCR में शीतलहर, कई इलाकों में घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित

Weather in Delhi : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर जारी है। मंगलवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है। तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। जिससे हवाई सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर जारी

Weather in Delhi : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कुछ इलाकों में विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर रह गई, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को भी शीतलहर जारी थी। घने कोहरे के कारण शहर के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई थी, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। ट्रेनें भी देर से चल रही हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड अभी बनी रहेगी।

शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और यह उस समय के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री कम हो। न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर भीषण शीतलहर की घोषणा की जाती है। आईएमडी के मुताबिक, शून्य से 50 मीटर तक की विजिबिलिटी बहुत घने, 51 मीटर से 200 मीटर तक घने, 201 मीटर से 500 मीटर तक मध्यम और 501 मीटर से 1000 मीटर तक की विजिबिलिटी हल्के कोहरे की श्रेणी में आती है।

End Of Feed