Plane Accident:कोलकाता हवाई अड्डे पर IndiGo और Air Indiaएक्सप्रेस के विमानों के बीच टक्कर, दहशत का माहौल
Indigo Plane Accident: बुधवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे इंडिगो के एक विमान के विंगटिप ने खड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, घटना की जांच की जा रही है।
इंडिगो विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान टक्कर
- इंडिगो का एक विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से टकराने से बाल-बाल बचा
- इंडिगो का विमान रनवे पर प्रवेश करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहा था
- तभी उसने गलती से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के विंगटिप को छू लिया
Indigo Plane Accident: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर बुधवार को इंडिगो का एक विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से टकराने से बाल-बाल बच गया। हादसे के अंदेशे से विमान में सवार 169 यात्रियों की रूह कांप गई।खबरों के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे इंडिगो का विमान रनवे पर प्रवेश करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहा था, तभी उसने गलती से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के विंगटिप को छू लिया।
ये भी पढ़ें- युद्धाभ्यास के दौरान हॉस्टल में घुसा लड़ाकू विमान, क्रैश होते ही धू-धूकर जला
टक्कर की आशंका ने लोगों में चिंता पैदा कर दी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को मामले की व्यापक जांच शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा।इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा, 'कोलकाता हवाईअड्डे पर इंडिगो के एक विमान और एक अन्य वाहक के बीच मामूली टक्कर की सूचना मिली। विमान प्रोटोकॉल के अनुसार निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई के लिए खाड़ी में लौट आया। नतीजतन, कोलकाता और दरभंगा के बीच इंडिगो विमान 6ई 6152 की उड़ान में देरी हुई।'
ये भी पढ़ें- Japan Plane Collide: जापान में दो प्लेनों की टक्कर, सवार थे 289 लोग
'सभी यात्रियों को जलपान उपलब्ध कराया गया'
प्रवक्ता ने कहा, 'सभी यात्रियों को जलपान उपलब्ध कराया गया और यात्रियों को देरी और असुविधा होने पर वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई। इंडिगो सभी चीजों से ऊपर यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। प्रोटोकॉल के अनुसार घटना की रिपोर्ट उचित समय पर डीजीसीए को सौंपी जाएगी।'
'विमान खाड़ी में वापस आ गया है और आगे की जांच चल रही है'
इस बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक अन्य एयरलाइन के टैक्सीइंग विमान के विंगटिप ने उनके एक विमान को चपेट में ले लिया, जो स्थिर था और चेन्नई के लिए उड़ान भरने के लिए कोलकाता के रनवे में प्रवेश करने की मंजूरी का इंतजार कर रहा था।
प्रवक्ता ने कहा, 'विमान खाड़ी में वापस आ गया है और आगे की जांच चल रही है। इसके लिए हम नियामक और हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ तालमेल कर रहे हैं। बाहरी परिस्थितियों के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited