Plane Accident:कोलकाता हवाई अड्डे पर IndiGo और Air Indiaएक्सप्रेस के विमानों के बीच टक्कर, दहशत का माहौल

Indigo Plane Accident: बुधवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे इंडिगो के एक विमान के विंगटिप ने खड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, घटना की जांच की जा रही है।

इंडिगो विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान टक्कर

मुख्य बातें
  1. इंडिगो का एक विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से टकराने से बाल-बाल बचा
  2. इंडिगो का विमान रनवे पर प्रवेश करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहा था
  3. तभी उसने गलती से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के विंगटिप को छू लिया


Indigo Plane Accident: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर बुधवार को इंडिगो का एक विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से टकराने से बाल-बाल बच गया। हादसे के अंदेशे से विमान में सवार 169 यात्रियों की रूह कांप गई।खबरों के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे इंडिगो का विमान रनवे पर प्रवेश करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहा था, तभी उसने गलती से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के विंगटिप को छू लिया।
टक्‍कर की आशंका ने लोगों में चिंता पैदा कर दी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को मामले की व्यापक जांच शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा।इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा, 'कोलकाता हवाईअड्डे पर इंडिगो के एक विमान और एक अन्य वाहक के बीच मामूली टक्कर की सूचना मिली। विमान प्रोटोकॉल के अनुसार निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई के लिए खाड़ी में लौट आया। नतीजतन, कोलकाता और दरभंगा के बीच इंडिगो विमान 6ई 6152 की उड़ान में देरी हुई।'
End Of Feed