'साड़ी वाली दीदी आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई', अब कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री सीतारमण पर कसा तंज, Video
Kunal Kamra new video : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे विवादास्पद टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने नए वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। अपने पैरोडी वीडियो में कामरा ने वित्त मंत्री को महंगाई बढ़ाने, मध्यम वर्ग की मुसीबतें बढ़ाने वाला बताया है। इस वीडियो में कामरा ने भाजपा पर 'तनाशाह सरकार' होने का आरोप लगाया है।

कुणाल कामरा के निशाने पर अब निर्मला सीतारमण।
Kunal Kamra new video : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे विवादास्पद टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया। X पर पोस्ट अपने इस नए वीडियो में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। अपने पैरोडी वीडियो में कामरा ने वित्त मंत्री को महंगाई बढ़ाने, मध्यम वर्ग की मुसीबतें बढ़ाने वाला बताया है। इस वीडियो में कामरा ने भाजपा पर 'तनाशाह सरकार' होने का आरोप भी लगाया है। कॉमेडियन का यह नया वीडियो तब सामने आया है जब मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें दोबारा समन जारी किया है। इससे पहले कामरा ने पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए एक सप्ताह का वक्त मांगा लेकिन पुलिस ने उन्हें समय नहीं दिया।
'मिस्टर इंडिया' के गाने 'हवा हवाई' पर पैरोडी बनाई
शिंदे पर टिप्पणी मामले में मानहानि का सामना कर रहे कामरा ने हिंदी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने 'हवा हवाई' पर पैरोडी बनाई है। इस पैरोडी गाने के बोल इस प्रकार हैं 'आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिज गिराने ये है आई, कहते है इसको तानाशाही। लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई, सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई, पॉपकार्न खिलाने ये है आई, कहते है इसको निर्मला ताई।'
शिंदे पर किया है राजनीतिक कटाक्ष
कामरा ने अपने शो में शिवसेना नेता शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां ‘कॉमेडी शो’ रिकॉर्ड किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘गद्दार’शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।
‘हैबिटैट क्लब’ में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था। शिंदे द्वारा वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत किए जाने का जिक्र करते हुए कामरा ने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था। शिवसेना विधायक मुर्जी पटेल की शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कॉमेडियन के शो के स्थल पर तोड़फोड़ करने के लिए शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

BSF कांस्टेबल लगातार चौथे दिन भी पाकिस्तान की हिरासत में, वापस लाए जाने की कोशिशें जारी

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी, कई राज्यों में आज भी दिखेगा बंद का असर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता को बनाया निशाना, मारी गोली

Pahalgam Attack: एक और आतंकवादी का घर उड़ाया गया, पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान तेज

27 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज़: धमाके से दहला ईरान, 14 की मौत; सोना तस्करी मामले में अभिनेत्री रान्या पर COFEPOSA अधिनियम के तहत मामला दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited