जाति आधारित जनगणना के लिए प्रतिबद्ध हैं, भारत में एक अलग ही तरह का जातिगत भेदभाव, बोले राहुल
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं।

राहुल गांधी
Caste Census: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह तेलंगाना में जाति आधारित जनगणना सुनिश्चित करने के साथ ही देश में जाति आधारित जनगणना के लिए राज्य को एक मॉडल के रूप में पेश करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार द्वारा छह नवंबर से शुरू किए जाने वाले जाति सर्वेक्षण से पहले यहां तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जाति आधारित जनगणना भेदभाव की सीमा और प्रकृति का आकलन करने के लिए शुरू की जाने वाली पहली प्रक्रिया है।
राहुल बोले, भारत में एक अलग ही तरह का जातिगत भेदभाव
उन्होंने कहा, इसलिए मैं यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं कि न केवल तेलंगाना में जाति आधारित जनगणना हो, बल्कि तेलंगाना देश में जाति आधारित जनगणना के लिए एक मॉडल बन जाए। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भारत में एक अलग ही तरह का जातिगत भेदभाव है और ये संभवतः विश्व में सबसे खराब है। उन्होंने कहा कि देश में 50 प्रतिशत आरक्षण की कृत्रिम बाधा को खत्म किया जाएगा।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने पूछा, प्रधानमंत्री यह पूछने से क्यों डरते हैं कि कॉरपोरेट, न्यायपालिका, मीडिया में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद में उन्होंने पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराने का वादा किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन शुरू, कोटा सहित 15 शहरों से गुजरेगी, जानिए पूरा शेड्यूल

14 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज़: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की

कर्नाटक में हैवानियत! 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश के बाद हत्या,आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

असम में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, पुलिस पर पथराव; कछार में निषेधाज्ञा लागू

लेजर हथियार से लैस हुआ अपना देश, DRDO का टेस्ट सफल, चुनिंदा देशों में शामिल हुआ भारत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited