होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने पर 26 पार्टियों के खिलाफ दिल्ली के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

विपक्षी दलों के नए गठबंधन का 'INDIA' नाम रखने पर दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, शिकायतकर्ता का कहना है कि निजी फायदे के लिए इंडिया का नाम नहीं रखा जा सकता है।

Opposition Parties Alliance Name INDIAOpposition Parties Alliance Name INDIAOpposition Parties Alliance Name INDIA

विपक्षी मोर्चे का नया नाम INDIA रखा था

Opposition Parties Alliance Name INDIA: विपक्षी गठबंधन की बैठक बेंगलुरु में आयोजित हुई। इस दौरान विपक्षी मोर्चे का नया नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ) रखा गया। इस नाम को लेकर शुरू हुआ विरोध अब थाने तक चला गया है।नए गठबंधन INDIA पर दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है साथ ही कहा गया है कि निजी फायदे के लिए इंडिया का नाम नहीं रखा जा सकता है।

शिकायत में कहा गया INDIA नाम रखना एंबलम एक्ट 2022 का उल्लंघन है और इस एक्ट के तहत कोई भी 'इंडिया' नाम अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता, शिकायतकर्ता अवनीश मिश्रा ने इन पक्षों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है।

विपक्ष के गठबंधन 'इंडिया' के लिए 'जीतेगा भारत' टैगलाइन

अपने गठबंधन के लिए 'इंडिया' नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए 'जीतेगा भारत' टैगलाइन को चुना है।सूत्रों ने बताया कि इस टैगलाइन को संभवत: विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा।

End Of Feed