Bullet Train पर रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए कहां तक पहुंचा देश का सबसे बड़ा रेल प्रोजेक्ट

Bullet Train Update: बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का पहला चरण मुंबई और अहमदाबाद के बीच पूरा होगा, जो गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा और नगर हवेली तक फैला होगा।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

Bullet Train Update: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन परियोजना पर बड़ी जानकारी दी है। मंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए जरूरी 1389.49 हेक्टेयर भूमि में से 100 फीसदी जमीन सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है। इसमें अधिकांश जमीन गुजरात (951.14 हेक्टेयर) में है, इसके बाद महाराष्ट्र (430.45 हेक्टेयर) और दादरा और नगर हवेली (7.90 हेक्टेयर) है। यह भारत की नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के लिए एक मील का पत्थर है जो इस परियोजना को संभाल रही है। बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का पहला चरण मुंबई और अहमदाबाद के बीच पूरा होगा, जो गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा और नगर हवेली तक फैला होगा।

120.4 किमी के गर्डर्स लॉन्च हुए

इसके अलावा, NHSRCL ने बताया कि परियोजना के लिए सभी सिविल कांट्रैक्ट गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदान किए गए हैं। बता दें कि 120.4 किमी के गर्डर्स लॉन्च किए जा चुके हैं और 271 किमी की पियर कास्टिंग पूरी हो चुकी है। एक अहम उपलब्धि में 10 महीने के भीतर गुजरात के जारोली गांव के पास 350 मीटर लंबी पहाड़ी सुरंग का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, इस परियोजना की उपलब्धि में सूरत में एनएच 53 पर 70 मीटर तक फैले पहले स्टील पुल का निर्माण भी शामिल है। निर्माण के विभिन्न चरणों में और भी पुल शामिल हैं।

छह नदी क्रॉसिंग पर काम पूरा

पार, पूर्णा, मिंधोला, अंबिका, औरंगा और वेंगनिया सहित छह नदी क्रॉसिंग पर काम पूरा हो चुका है, जबकि नर्मदा, ताप्ती, माही और साबरमती नदियों पर काम जारी है। परिचालन शोर को कम करने के लिए पुल के किनारे शोर अवरोधक लगाए जा रहे हैं। इस परियोजना के तहत भारत की पहली समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर लंबी रेल सुरंग पर काम शुरू कर दिया गया है, जो महाराष्ट्र में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का हिस्सा है।

End Of Feed