होश उड़ा देंगे ये स्कूल बैग! बच्चों के बस्तों से मिले कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और पानी की बोतलों में शराब भी
Condoms, I Pill & Drug in School Bag: बेंगलुरू के स्कूल बैगों की सरप्राइज जांच में कंडोम, सिगरेट से लेकर गर्भ निरोधक तक मिले हैं।
स्कूल बैगों की सरप्राइज जांच में कंडोम, सिगरेट से लेकर गर्भ निरोधक तक मिले हैं
bengluru
गौर हो कि बेंगलुरु के कई स्कूलों में तमाम ऐसा शिकायतें सामने आ रही थीं कि छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आ रहे हैं, और ऐसा काम वो स्कूल बैग में छिपाकर कर रहे हैं,इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई यानी वहां स्कूली बच्चों के बैग की तलाशी ली गई वो भी सरप्राइज..इस जांच में जो सामने आया वो होश उड़ा देने वाला था।
कंडोम, गर्भ निरोधक, सिगरेट, लाइटर यहां तक की शराब भी मिली
क्लास 8, 9 और 10 के छात्रों के बैग की सरप्राइज जांच में मोबाइल फोन के अलावा, कंडोम, गर्भ निरोधक, लाइटर, सिगरेट, काफी पैसा मिला, यही नहीं पीने के पानी की बोतलों में शराब (Liqur in Water Bottle) भरी हुई मिली है मजे की बात ये छात्रों ने ये शराब पानी के साथ मिक्स कर पानी की बोतलों में भर रखी थी। गर्भ निरोधक के अलावा ओरल गर्भ निरोधक (I-Pills) भी इस जांच में बरामद हुए हैं।
ऐसे छात्रों को दी गई है काउंसिलिंग की सलाह
इस मामले के सामने आने के बाद बच्चों के गार्जियन बेहद परेशान हैं वहीं स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा है, स्कूलों ने गार्जियन्स को नोटिस जारी किया वहीं छात्रों को निलंबित करने के बजाय काउंसिलिंग की सिफारिश की, स्कूल प्रशासन ने गार्जियन से बच्चों की काउंसिलिंग कराने को कहा है और इसके लिए ऐसे छात्रों को करीब 10 दिनों तक की छुट्टी की मंजूरी की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited