चुनाव कराओ, फिर पता चलेगा असली शिवसेना कौन है- दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने दी एकनाथ शिंदे को चुनौती

मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में ठाकरे ने कहा कि जब कुर्सी अस्थिर होती है, तो देश मजबूत हो जाता है। उन्होंने मिली-जुली सरकार की वकालत की और मनमोहन सिंह, पी वी नरसिंह राव और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकारों का जिक्र किया।

dussehra udhav

दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दशहरा रैली को संबोधित करते हुए, सीएम एकनाथ शिंदे समेत बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को चुनाव कराने की भी चुनौती दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा या (इसके पूर्ववर्ती) जनसंघ ने देश की आजादी, मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम या संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन सहित किसी भी संघर्ष में कोई भूमिका नहीं निभाई।

उद्धव की चुनौती

उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की आलोचना करते हुए कहा कि शिवसेना को चुराने का प्रयास किया जा रहा है। अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा- "सत्ता में आने के बाद, हम उन लोगों को उल्टा लटका देंगे जो हमें परेशान कर रहे हैं। (महाराष्ट्र में) चुनाव कराएं और महाराष्ट्र की जनता आपको (एकनाथ शिंदे) बताएगी कि असली शिवसेना कौन है। मैं आपको महाराष्ट्र में चुनाव कराने की चुनौती देता हूं।"

भाजपा पर हमला

मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में ठाकरे ने कहा कि जब कुर्सी अस्थिर होती है, तो देश मजबूत हो जाता है। उन्होंने मिली-जुली सरकार की वकालत की और मनमोहन सिंह, पी वी नरसिंह राव और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकारों का जिक्र किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- ठहमने एक मजबूत सरकार देखी। मजबूत सरकार होनी चाहिए, लेकिन प्रचंड बहुमत वाली किसी एक पार्टी की नहीं।"

मराठा मुद्दे पर घेरा

महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए, उद्धव ठाकरे ने इसकी तुलना जनरल डायर के शासन से करते हुए कहा कि उन्होंने मराठी लोगों पर लाठीचार्ज किया था। उद्धव ने कहा- "मैं भी मुख्यमंत्री था लेकिन कभी मराठों पर लाठीचार्ज का आदेश नहीं दिया... पुलिस अपनी मर्जी से कुछ नहीं करती... जनरल डायर ने कौन सा आदेश दिया था? अगर गद्दारों में हिम्मत है तो मराठों को न्याय दें।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited