कांग्रेस को AAP का बड़ा झटका, MP में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी केजरीवाल की पार्टी; CONG को नुकसान तय

MP Election: आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करेगी।

एमपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

MP Election: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को आप ने बड़ा झटका दे दिया है। एक तरफ आप, कांग्रेस से 2024 में विपक्षी एकता की बात कह कर दिल्ली अध्यादेश पर सपोर्ट ले चुकी है तो दूसरी तरफ आप एमपी में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यहां कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है। आप के चुनावी मैदान में उतरने से सीधे कांग्रेस को नुकसान होगा।

जल्द होगी प्रत्याशियों की सूची जारी

आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करेगी। उन्होंने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा- "मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी मुस्तैदी से चुनाव की तैयारी में जुटी है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे।"

End Of Feed