अडानी मामले में JPC जांच पर अड़ी कांग्रेस, कहा- SC जांच कर सकता है तो MP क्यों नही?

कांग्रेस ने यह भी कहा कि पार्टी 17 फरवरी को देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार के पास अडानी मुद्दे पर छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो वह जेपीसी से क्यों भाग रही है।

अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग पर अड़ी कांग्रेस।

मंगलवार को कांग्रेस ने अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के मद्देनजर अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से इनकार करने पर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी संसद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे। कांग्रेस ने यह भी कहा कि पार्टी 17 फरवरी को देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार के पास अडानी मुद्दे पर छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो वह जेपीसी से क्यों भाग रही है।

'विपक्षी सांसदों को सदन में बोलने नहीं दिया जाता है'

रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी सांसदों को सदन में बोलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के कई हिस्सों को निकाले जाने का जिक्र करते हुए कहा-कांग्रेस नेताओं के भाषण को संसद से निष्कासित कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि SC द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च पर जांच की बात तो ठीक है, लेकिन जांच अडानी समूह पर भी होनी चाहिए।

देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

रमेश ने यह भी कहा कि 17 फरवरी को कांग्रेस देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को बताएगी कि कैसे कांग्रेस नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने आज सुबह सेबी और आरबीआई गवर्नर को सरकार के डर के बिना अडानी मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए लिखा है।
End Of Feed