क्या है कांग्रेस का उद्देश्य? पार्टी के स्थापना दिवस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किए ये 3 दावे

Mallikarjun Kharge On Congress Foundation Day: कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य जनकल्याण, जनता की प्रगति है। उन्होंने कहा, 'हमें गर्व है कि पिछले 138 वर्ष से हम इस प्रकार के भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से संघर्ष करते आ रहे हैं।'

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?

Congress News Today: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में काम किया है जो संसदीय लोकतंत्र और समानता पर आधारित हो। कांग्रेस का आज 139वां स्थापना दिवस है और इसी के साथ पार्टी अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का प्रारंभ नागपुर में विशाल रैली के साथ कर रही है।

'कांग्रेस का उद्देश्य जन कल्याण और लोगों की प्रगति'

कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि 'इंडियन नेशनल कांग्रेस का उद्देश्य जन कल्याण और भारत के लोगों की प्रगति है।'

'समानता और भेदभाव के बिना सभी को अवसर मिले'

खड़गे ने कहा कि 'कांग्रेस का विश्वास ऐसे भारत में है जो संसदीय लोकतंत्र पर आधारित हो, जहां समानता हो और भेदभाव के बिना सभी के लिए अवसर हों और जहां संविधान में दर्ज राजनीतिक, आर्थिक तथा सामाजिक अधिकारों का पालन हो।'

End Of Feed