जगदीप धनखड़ के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कहा- सभापति का रवैया पक्षपातपूर्ण, नेता प्रतिपक्ष का माइक हो जाता है बंद

राज्यसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने के लहजे पर आपत्ति जताई जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। सभापति ने विपक्ष को मर्यादित आचरण करने के लिए कहा। वहीं, विपक्षी सदस्यों ने अपनी बात रखने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया।

ओपी धनखड़ पर कांग्रेस ने लगाए कई गंभीर आरोप

कांग्रेस के अजय माकन ने राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आज हुए राज्यसभा में हंगामे के बाद विपक्ष ने धनखड़ के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। कांग्रेस ने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जाता है। उनका माइक बंद कर दिया जाता है।

अजय माकन ने क्या-क्या आरोप लगाए

अजय माकन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज राज्‍य सभा में जो भी हुआ, वह अप्रत्‍याशित था। तमाम अपोजीशन पार्टीज को ऐसा लगा कि सभापति महोदय पक्षपातपूर्ण उनका रवैया है और सभापति को, राज्‍य सभा जैसे सदन का जो कि पूरे के पूरे देश के अंदर, राज्‍य सभा जो पूरे देश के अंदर एक ऐसा सदन है जो मापदंड तय करता है पूरे देश के अंदर, सभी सदनों को किस प्रकार से चलाया जाए, वहां पर सभापति महोदय को कम से कम किसी भी पक्ष का साथ नहीं देते हुए नजर आना चाहिए और यह केवल कांग्रेस पार्टी को अकेले ऐसा महसूस नहीं हुआ, तमाम विपक्षी पार्टी को, उनके नेताओं को ऐसा महसूस हुआ है कि सभापति महोदय का रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है और विपक्ष को जो भूमिका, जो तबज्‍जो, जो इम्‍पोर्टेंस मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही और अगर राज्‍य सभा के अंदर, सदन के अंदर विपक्ष की आवाज अगर पूरी तरीके से नहीं गूंजेगी, तो लोकतंत्र कैसे चलेगा।
End Of Feed