Kamal Nath News: कमलनाथ के लिए कांग्रेस ने शुरू की मान-मनौव्वल, पटवारी बोले- 'इंदिरा का तीसरा बेटा...'

Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को कांग्रेस ने खारिज करते हुए कहा कि ये सारी खबरें निराधार हैं। कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है क्या?

कांग्रेस की ओर से कमलनाथ को मनाने की हो रही कोशिश

Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई है। शनिवार को भोपाल से दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से जब बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने ना तो इसे स्वीकार किया और ना ही इससे इनकार किया। हालांकि कांग्रेस लगातार इन अटकलों को खारिज कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलों को मीडिया की उपज करार देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा बताया था। जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ के बारे में ये बातें निराधार हैं। जब 1980 में कमलनाथ ने पहली बार चुनाव लड़ा था तो इंदिरा गांधी ने (छिंदवाड़ा में) एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में पेश किया था। क्या कोई इंदिरा के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकता हैं?

कमलनाथ राज्यसभा सीट न मिलने से थे असंतुष्ट

कमलनाथ पहली बार 1980 में 7वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे और वह छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा सांसद रहे। फिलहाल वह छिंदवाड़ा से विधायक हैं जबकि उनके बेटे नकुलनाथ स्थानीय सांसद हैं। बताया जाता है कि 77 वर्षीय कमलनाथ राज्यसभा सीट न मिलने से असंतुष्ट थे और विधानसभा चुनाव हारने के बाद से राहुल गांधी भी उनके विरोधी हो गए थे। हालांकि, जीतू पटवारी ने उन खबरों का भी खंडन किया कि कांग्रेस से राज्यसभा टिकट दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद कमलनाथ नाराज थे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अशोक सिंह का नाम प्रस्तावित किया था, जिसका पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से समर्थन किया था।

कमलनाथ ने नहीं की बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि

वहीं दूसरी तरफ पूर्व कांग्रेस नेता और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा द्वारा एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने 'जय श्री राम' लिखते हुए नकुलनाथ के साथ कमल नाथ की तस्वीर साझा की है। फिलहाल, कमलनाथ की ओर से बीजेपी में शामिल होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पाला बदलने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर, कमलनाथ ने सभी दावों को खारिज कर दिया और कहा कि अगर कुछ होगा तो मीडिया को सूचित किया जाएगा।

End Of Feed