कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल रही बीजेपी, कांग्रेस और महबूबा ने सरकार पर उठाए सवाल
Kashmiri Pandits: शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर समूह ने ली है। उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण भट पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के पास हमला किया गया।
शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की।
- शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की
- कांग्रेस और महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
- 'कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल रही बीजेपी'
कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल रही बीजेपी- कांग्रेस
वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehboba Mufti) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है, लेकिन वह वोट की खातिर उनका खून बेच देगी। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर नहीं छोड़ने और यहां मुस्लिमों के साथ रुकने का फैसला किया था। घाटी में आतंकवाद की शुरुआत होने के 30-35 साल बाद इतनी अधिक सुरक्षा रहने पर भी भट को निशाना बनाया गया।
शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कीजम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर समूह ने ली है। उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण भट पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के पास हमला किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि भट को शोपियां अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि आतंकवादियों ने नागरिक पूरन कृष्ण भट पर उस वक्त गोली चलाई, जब वह शोपियां में चौधरी गुंड स्थित अपने बाग जा रहे थे। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited