होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'जो करेगा जात-पात की बात, उसे मार दी जाएगी लात'; नितिन गडकरी को मिला कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना का साथ

Maharashtra Politics: आखिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा क्या कह दिया कि उन्हें अब विपक्षी पार्टियों का साथ मिलने लगा। कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूटीबी) के नेताओं ने गडकरी का समर्थन कर दिया। उन्होंने ये तक कह दिया कि मुस्लिमों को मुख्य धारा में लाना होगा। आपको सारा माजरा समझाते हैं।

Nitin GadkariNitin GadkariNitin Gadkari

नितिन गडकरी।

Opposition support of Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ‘मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत’ वाले बयान पर राजनीतिक दलों के नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। इस बीच, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने नितिन गडकरी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी नितिन गडकरी के बयान से सहमत हूं।

सरकार और पार्टी लाइन से हटकर बयान देते हैं गडकरी

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने रविवार को कहा, 'अगर नितिन गडकरी ने कहा है तो ये बड़ी बात है। भाजपा में रहकर अगर वह इस तरह की बातें करते हैं तो कुछ तो कारण होगा। वह हमेशा अपनी अलग सोच के लिए जाने जाते हैं, इसलिए वह सरकार और पार्टी लाइन से हटकर बयान देते हैं। जहां तक मुस्लिम समाज में शिक्षा की आवश्यकता का सवाल है तो सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि वे बहुत ही पिछड़े हुए हैं और नौकरी से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में काफी कमजोर भी हैं। अगर हमें पूरे देश को मजबूत बनाना है तो मुस्लिम समाज को मुख्य धारा में लाना होगा।'

उद्धव की पार्टी के नेता ने भी नितिन गडकरी का किया समर्थन

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'वे (नितिन गडकरी) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं और भाजपा नेताओं को आईना दिखाने का काम करते हैं। जब देखो, तब विकास की बजाय पार्टी हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और नफरत की राजनीति कर रही है। गडकरी ने तो यहां तक कह दिया कि जो जात-पात की बात करेगा, उसे लात मार दी जाएगी।'

End Of Feed