एक देश-एक चुनाव: खड़गे को समिति में शामिल न करने पर बिफरी कांग्रेस, राहुल बोले- यह भारतीय संघ पर हमला

One Nation One Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, इंडिया भारत है और यह राज्यों का संघ है। एक देश-एक चुनाव का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

One Nation One Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि एक देश- एक चुनाव का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है। कांग्रेस नेता ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, इंडिया भारत है और यह राज्यों का संघ है। एक देश-एक चुनाव का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है।

गांधी का यह बयान एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने के बाद आया है। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि एक देश- एक चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति का वक्त अत्यधिक संदिग्ध है और इसकी संदर्भ शर्तों ने पहले ही इसकी सिफारिशें निर्धारित कर दी हैं।

खरगे को समिति में शामिल न करने पर बिफरी कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, एक देश-एक चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति एक रस्मी कवायद है, जिसका वक्त अत्यधिक संदिग्ध है। इसकी संदर्भ शर्तों ने पहले ही अपनी सिफारिशें निर्धारित कर दी हैं। बता दें, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने समिति में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समिति में शामिल नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा। सरकार ने खरगे की जगह राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को समिति में शामिल किया है।

End Of Feed