कर्नाटक के CM का औपचारिक ऐलान, सिद्धारमैया होंगे मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम

कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) उप मुख्यमंत्री होंगे।

Siddaramaiah, DK Shivakumar, Congress announces Siddaramaiah as the Karnataka CM

सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम

कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) उप मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक पीसीसी अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई जाएगी। वेणुगोपाल ने कहा कि हम कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के लोगों को आमंत्रित करेंगे। कर्नाटक में मुख्यमंत्री के चयन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक है; हम आम-सहमति में भरोसा रखते हैं, तानाशाही में नहीं हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फैसला किया कि सिद्धरमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार इस सरकार में एकमात्र उप मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों कांग्रेस की बड़ी असेट हैं।

ये भी पढ़ें- CM पद पर खत्म हुआ कर्नाटक का 'नाटक', इन वजहों से DK पर भारी पड़ गए सिद्दा

शाम में कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक

इस बीच पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार ने आज शाम को यहां कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर शाम 7 बजे यहां क्वीन्स रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में होने वाली बैठक में शामिल होने को कहा है। बैठक में विधान परिषद सदस्यों और सांसदों को भी बुलाया गया है।

कर्नाटक सीएम चुनने के लिए हुआ काफी मंथन

कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में पिछले कुछ दिन से गहन मंथन चल रहा था। पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के साथ चर्चा की, फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं-सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी। खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी।

कई दौर की बातचीत के बाद दूर हुआ गतिरोध

कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन पर गतिरोध को दूर करने के लिए बुधवार को कई दौर की बातचीत हुई। दोनों उम्मीदवार- सिद्धरमैया और शिवकुमार ने शीर्ष पदाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा। कई दौर की चर्चाओं के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि नए फैसला पर फैसला जल्द होगा।

कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल (सेक्युलर) ने 66 और क्रमशः 19 सीटें जीतीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited