कर्नाटक के CM का औपचारिक ऐलान, सिद्धारमैया होंगे मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम

कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) उप मुख्यमंत्री होंगे।

सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम

कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) उप मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक पीसीसी अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई जाएगी। वेणुगोपाल ने कहा कि हम कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के लोगों को आमंत्रित करेंगे। कर्नाटक में मुख्यमंत्री के चयन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक है; हम आम-सहमति में भरोसा रखते हैं, तानाशाही में नहीं हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फैसला किया कि सिद्धरमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार इस सरकार में एकमात्र उप मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों कांग्रेस की बड़ी असेट हैं।

शाम में कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक

इस बीच पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार ने आज शाम को यहां कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर शाम 7 बजे यहां क्वीन्स रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में होने वाली बैठक में शामिल होने को कहा है। बैठक में विधान परिषद सदस्यों और सांसदों को भी बुलाया गया है।

कर्नाटक सीएम चुनने के लिए हुआ काफी मंथन

End Of Feed