खड़गे के समर्थन में एकजुट दिखी कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्मीदवारी में G-23 के नेता भी रहे सक्रिय

Congress President Election: दिग्विजय सिंह ने कहा 'मैं जिंदगी में कुछ चीजों पर कोई समझौता नहीं कर सकता। मैं दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्ग से जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं कर सकता। मैं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता और गांधी परिवार के साथ अपनी प्रतिबद्धता से कोई समझौता नहीं करता।'

Congess President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने के मिले हैं। नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर (Shahsi Tharoor) और केएन त्रिपाठी ने सबसे पहले अपने पर्चा भरा। इसके बाद बारी आई गांधी परिवार के वफादार और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की। वह जब नामांकन के लिए 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस (Congress) दफ्तर पहुंचे तो कांग्रेस एकजुट दिखी। उनके नामांकन के दौरान आनंद शर्मा, मनीष तिवारी जैसे जी-23 के नेता ना सिर्फ मौजूद रहे, बल्कि प्रस्तावक भी बने।
संबंधित खबरें

दिखाई एकजुटता

कांग्रेस की तरफ से एकजुटता दिखाने की शुरुआत दिग्विजय सिंह की तरफ से उम्मीदवारी वापस लेने के साथ ही शुरू हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद दिग्विजय सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की थी। कल उन्होंने शशि थरूर के साथ मुलाकात भी की थी। हालांकि, आज जैसे ही खड़गे का नाम सामने आया तो दिग्विजय सिंह ने नॉमिनेशन करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वह खड़गे साहब के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
संबंधित खबरें
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि वह और उनके पार्टी सहयोगी आनंद शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे। तिवारी और शर्मा, खड़गे के समर्थन में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। तिवारी ने कहा, ''मैं और आनंद शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी के समर्थन में आए हैं।'
संबंधित खबरें
End Of Feed