आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, नियुक्त किए पर्यवेक्षक, सुरजेवाला को MP तो मिस्त्री को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी

कांग्रेस ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जिनमें मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कांग्रेस ने चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए

कांग्रेस (Congress) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। संगठन से लेकर जमीनी स्तर तक पर कांग्रेस तैयारी करती दिख रही है। इसी क्रम में कांग्रेस आलाकमान ने आगामी चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।

किसकी कहां की मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जिनमें मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जो संबंधित राज्यों में चुनाव तैयारियों की निगरानी करेंगे।

End Of Feed