अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना: 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के नारे लगा रहे इनके नेता, पर भगवान नहीं सुनेगा
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी, सभी राजनीतिक दलों को ये सीखना चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (TOI)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के बीदर में रैली के दौरान विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस को निशाने पर लिया। शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दिन बन दिन नीचे गिरती जा रही है और उसने भाषा की मर्यादा खो दी है।
कांग्रेस का स्तर हर दिन गिरता जा रहा है
अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर हर दिन के साथ गिरता जा रहा है। ये लोग 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के नारे लगा रहे हैं और आप 'मोदी तू मर जा' के नारे लगा रही है। लेकिन भगवान आपकी बात नहीं सुनेंगे क्योंकि देश के लोग पीएम मोदी की लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी, सभी राजनीतिक दलों को ये सीखना चाहिए। कांग्रेस को खासकर सीखना चाहिए कि बड़े नेताओं के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है। कांग्रेस ने अपने नेताओं निजलिंगप्पा, वीरेंद्र पाटिल का अपमान किया है।
आम आदमी पार्टी भी निशाने पर
शाह ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अब ये पार्टी भी 'मोदी मर जा' के नारे लगा रही है।इस तरह की नारेबाजी से मदद नहीं मिलेगी क्योंकि प्रधानमंत्री के पास लोगों का आशीर्वाद है।
उन्होंने कहा कि आप जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल और खिलेगा। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जद (एस) वंशवादी पार्टियां हैं और ये कर्नाटक के लोगों का कभी भला नहीं कर सकती हैं। बता दें कि कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर राज्य में सियासी गहमागहमी है और नेताओं की जनसभाएं चल रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited