Maharashtra: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में बुलाई बैठक, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सूबे की सियासी पार्टियां हरकत में आ गई हैं। कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी नेताओं की बैठक दिल्ली में बुलाई है। आपको बताते हैं कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

कांग्रेस ने दिल्ली में महाराष्ट्र के नेताओं की बैठक बुलाई।

Congress called Meeting: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर विपक्षी दलों ने आक्रोश जाहिर किया है, इस बीच कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक्टिव हो गई है। विपक्षी दलों ने दावा किया कि मुंबई में अराजकता व्याप्त है। ये वारदार राज्य के लिए चौंकाने वाली और शर्मनाक है। वहीं कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली में महाराष्ट्र के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनावी रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के आसार नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस ने बुलाई महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी नेताओं की बैठक

कल सुबह 10 बजे दिल्ली में महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें महाराष्ट्र चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी। आगामी महाराष्ट्र चुनावों से पहले बाबा सिद्दीकी की बेरहमी से हत्या के बाद कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी हरकत में आ गई है। गठबंधन राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने की योजना बना रहा है।

दिल्ली आने वाले कांग्रेस नेता

  • नाना पटोले
  • विजय वडेट्टीवार
  • बाला साहेब थोराट
  • पृथ्वीराज चव्हाण
  • वर्षा गायकवाड़
End of Article
रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें

Follow Us:
End Of Feed