'अडानी ग्रुप के लेन-देन की हो JPC से जांच', अमेरिकी रिश्वत मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा
Gautam Adani : कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा है। कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को बचाने में लगे हैं। वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी।'
अडानी रिश्वत मामले में कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल।
- आरोप है कि अमेरिका में सोलर कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडाणी ने 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी
- अमेरिका के सेक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडाणी और अन्य के खिलाफ दोष तय किए हैं
- रिश्वत का यह मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला तेज कर दिया है
Gautam Adani : अमेरिका में देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस ने अडानी के कारोबार के लेन-देन की जांच संसद की संयुक्त समिति (JPC) से कराने की मांग की है। यही नहीं, पार्टी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा है। कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को बचाने में लगे हैं। वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी।'
JPC करे अडाणी के लेन-देन की जांच -रमेश
X पर अपने एक पोस्ट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि
अमेरिका के सेक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ जो दोष तय किए हैं, वह इस बात को सही ठहराता है कि अडानी के लेन-देन की जांच जेपीसी से कराने की कांग्रेस की मांग सही है। कांग्रेस यह मांग जनवरी 2023 से करती आ रही है। कांग्रेस ने अपने 'हम अडानी के हैं' सीरीज में घोटालों से जुड़े 100 सवाल पूछे हैं लेकिन इस प्रश्नों का आज तक जवाब नहीं मिला है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि एसईसी की यह कार्रवाई सेबी के कामकाज पर भी सवाल खड़े करती है।
2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप
आरोप है कि अमेरिका में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ग्रुप ने 2,200 करोड़ रुपए की घूस दी। यह पूरा मामला अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से जुड़ा हुआ है। US कोर्ट में धोखाधड़ी का यह मामला 24 अक्टूबर 2024 को दर्ज किया गया। रिपोर्टों के मुताबिक अडाणी के अलावा जिन पर 7 लोगों पर आरोप लगे हैं। जाहिर है कि इस अमेरिकी रिश्वत मामले में अडाणी का नाम आने के बाद कांग्रेस को मोदी सरकार पर हमला बोलने का एक और बड़ा मौका मिल गया है। 25 नवंबर से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है। समझा जाता है कि इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर होगा और उससे जवाब मांगेगा।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल, 4 कंपनियों में लगा लोअर सर्किट, 20% तक टूटे शेयर
अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट
रिश्वत का यह मामला उजागर होने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई है। ग्रुप के 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा 21.73% की गिरावट है। जबकि, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 18.02% की गिरावट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'हास्यास्पद' और 'दुर्भावना से प्रेरित' है निज्जर की हत्या पर कनाडा की रिपोर्ट, विदेश मंत्रालय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
हिमाचल के बाद अब राजस्थान...दिल्ली की अदालत ने दिए बीकानेर हाउस कुर्क करने के आदेश
झारखंड में यात्रियों से भरी बस पलटी, सात की मौत, कई घायलों की हालत गंभीर
आतंकवादी घुसपैठ मामले में NIA का एक्शन, जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी
निज्जर मामला: कनाडाई मीडिया के दावे को भारत ने बताया बदनाम करने वाला अभियान, की कड़ी भर्त्सना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited