'अडानी ग्रुप के लेन-देन की हो JPC से जांच', अमेरिकी रिश्वत मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा

Gautam Adani : कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा है। कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को बचाने में लगे हैं। वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी।'

अडानी रिश्वत मामले में कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल।

मुख्य बातें
  • आरोप है कि अमेरिका में सोलर कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडाणी ने 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी
  • अमेरिका के सेक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडाणी और अन्य के खिलाफ दोष तय किए हैं
  • रिश्वत का यह मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला तेज कर दिया है

Gautam Adani : अमेरिका में देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस ने अडानी के कारोबार के लेन-देन की जांच संसद की संयुक्त समिति (JPC) से कराने की मांग की है। यही नहीं, पार्टी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा है। कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को बचाने में लगे हैं। वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी।'

JPC करे अडाणी के लेन-देन की जांच -रमेश

X पर अपने एक पोस्ट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि

अमेरिका के सेक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ जो दोष तय किए हैं, वह इस बात को सही ठहराता है कि अडानी के लेन-देन की जांच जेपीसी से कराने की कांग्रेस की मांग सही है। कांग्रेस यह मांग जनवरी 2023 से करती आ रही है। कांग्रेस ने अपने 'हम अडानी के हैं' सीरीज में घोटालों से जुड़े 100 सवाल पूछे हैं लेकिन इस प्रश्नों का आज तक जवाब नहीं मिला है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि एसईसी की यह कार्रवाई सेबी के कामकाज पर भी सवाल खड़े करती है।

End Of Feed