कांग्रेस ने स्मृति ईरानी को कहा 'लापता', स्मृति का पलटवार-'मैं अमेठी में, लेकिन पूर्व सांसद को अमेरिका में ढूंढो'

Smriti Irani News: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा, पार्टी ने स्मृति ईरानी का एक पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है जिस पर गुमशुदा लिखा हुआ है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

Congress on Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और कांग्रेस नेताओं के बीच ट्विटर वार चल रहा है, कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का गुमशुदा कैप्शन लिखकर फोटो ट्वीट किया है, इसपर उन्होंने भी पलटवार करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अमेरिका की यात्रा को लेकर तंज कसते हुए जबाव दिया है, गौर हो कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री की तरफ से भी पलटवार किया गया है इसे जिसमें उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है, कांग्रेस पार्टी ने स्मृति ईरानी को गुमशुदा बताते हुए दो ट्वीट किए हैं।

एक ट्वीट में पार्टी कह रही है कि स्मृति महिला पहलवानों के सवालों पर ट्वीट छिपाती है, उनके साथ एक अन्य तस्वीर में बीजेपी मंत्री मीनाक्षी लेखी भी है, जिनके बारे में ट्वीट में कहा गया है कि वह महिला पहलवानों के सवालों पर भागती हैं।

End Of Feed