'सस्ता पीआर स्टंट...', चुनावी वादों को लेकर अब खड़गे ने कर दिया पीएम मोदी पर पलटवार

Mallikarjun Kharge vs Pm Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, BJP में 'बी' का मतलब Betrayal (विश्वासघात) है, जबकि 'जे' का मतलब जुमला (JUMLA) है। उन्होंने कहा, आपकी सरकार के झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार ये पांच विशेषण हैं जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं।

Mallikarjun Kharge vs Pm Modi

Mallikarjun Kharge vs Pm Modi: कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एनडीए की 100 दिन की योजना को 'सस्ता पीआर स्टंट' बताया है। खड़गे ने एनडीए सरकार पर शासन करने के लिए झूठ, छल, धोखाधड़ी, लूट और प्रचार पर निर्भर रहने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, BJP में 'बी' का मतलब Betrayal (विश्वासघात) है, जबकि 'जे' का मतलब जुमला (JUMLA) है।

खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार ये पांच विशेषण हैं जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। 100 दिवसीय योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था। 16 मई 2024 को आपने यह भी दावा किया था कि आपने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से इनपुट लिया था। पीएमओ में दायर आरटीआई ने आपके झूठ को उजागर करते हुए विवरण देने से इनकार कर दिया।

क्या हुआ दो करोड़ नौकरी का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ? भारत की बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? जहां भी मुट्ठी भर नौकरियों के लिए रिक्तियां होती हैं, वहां भगदड़ क्यों देखी जाती है? सात साल में 70 पेपर लीक का जिम्मेदार कौन है? पीएसयू में हिस्सेदारी बेचकर पांच लाख सरकारी नौकरियां किसने छीनी? घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर क्यों गिर गई है? अच्छे दिनों का क्या हुआ? रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। आपकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रुपये से अधिक उधार लिए हैं, यानी प्रत्येक भारतीय पर 1.5 लाख का कर्ज है।

End Of Feed