'गलती से बन गई NDA सरकार, किसी भी समय गिर सकती है' खरगे के तंज पर जद-यू का पलटवार, पूछा-मनमोहन सिंह का स्कोरबोर्ड कितना था
Mallikarjun Kharge : खरगे का इस बयान पर पलटवार जदयू के नेता नीरज ने किया। नीरज ने खरगे की जानकारी पर सवाल उठाया और पूछा कि पीवी नरसिम्हाराव और मनमोहन सिंह की अगुवाई वालों सरकारों का स्कोरकार्ड कितना था। साल 1991 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के बराबर सीटें जीती थीं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।
Mallikarjun Kharge : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने और केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद भी कांग्रेस ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना छोड़ा नहीं है। वह आए दिन हमले कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को एक बार फिर पीएम और भाजपा पर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार गलती से बनी है और यह किसी भी समय गिर सकती है। हालांकि हम चाहते हैं कि यह सरकार चलती रहे। खरगे के इस बयान पर एनडीए के सहयोगी दल जद-यू ने पलटवार किया। जद-यू नेता एवं एमएलसी ने नीरज कुमार ने खरगे की जानकारी पर सवाल उठाते पूछा कि पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की सरकार का स्कोरबोर्ड क्या था?
सरकार चलाने के लिए जद-यू, टीडीपी पर निर्भर है भाजपा
बता दें कि गत 4 जून को लोकसभा चुनाव के आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत के आंकड़े 272 तक नहीं पहुंच पाई। उसे 240 सीटें मिलीं जबकि उसके नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन को 292 सीटें जीतने में सफल रहा। एनडीए के सहयोगी दलों की मदद से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व की भाजपा की सरकार तो बन गई लेकिन वह गठबंधन सरकार जद-यू और टीडीपी के समर्थन पर निर्भर है। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत मिली। इस बार कांग्रेस की सीटें करीब दोगुनी हुई हैं। उसे 99 सीटों पर जीत मिली है।
यह भी पढ़ें- बयान पर विवाद बढ़ने पर इंद्रेश कुमार ने लिया यू-टर्न, दी सफाई
यह अल्पमत वाली सरकार-खरगे
खरगे ने कहा, 'केंद्र में एनडीए सरकार का गठन गलती से हुआ है। मोदी जो को जनादेश नहीं मिला है। यह एक अल्पमत वाली सरकार है। यह गठबंधन सरकार किसी भी समय गिर सकती है। हालांकि, हम चाहेंगे कि यह सरकार चलती रहे। सरकार का चलना देश के लिए अच्छा है। देश को मजबूत बनाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे। लेकिन पीएम मोदी कुछ अच्छा नहीं होने देते फिर भी हम देश को सशक्त बनाने के लिए सहयोग करेंगे।'
यह भी पढ़ें- यूक्रेन को मिलेगा 50 अरब डॉलर का लोन लेकिन किश्त चुकाएगा रूस
99 के चक्कर में फंसी कांग्रेस-नीरज कुमार
खरगे का इस बयान पर पलटवार जदयू के नेता नीरज ने किया। नीरज ने खरगे की जानकारी पर सवाल उठाया और पूछा कि पीवी नरसिम्हाराव और मनमोहन सिंह की अगुवाई वालों सरकारों का स्कोरकार्ड कितना था। साल 1991 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के बराबर सीटें जीती थीं। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। लेकिन कांग्रेस ने सहयोगी दलों को साथ लेकर किसी तरह से गठबंधन की सरकार बनाई। कुमार ने कहा कि खरगे को कांग्रेस की इस विरासत के बारे में जानना चाहिए लेकिन वह 99 के चक्कर में फंस गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited