कर्नाटक में बिखरने लगा कांग्रेस का कुनबा? आपस में ही उलझे नेता, इस बार निशाने पर सिद्धारमैया

कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने शनिवार को कहा कि धोती के साथ हब्लोट घड़ी पहनने वाले कुछ लोग समाजवादी होने का दावा नहीं कर सकते और कोई देवराज उर्स की कार में बैठकर उनकी तरह नहीं बन सकता। उनकी इस टिप्पणी को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर परोक्ष हमला माना जा रहा है।

कर्नाटक कांग्रेस में अंतर्कलह (फोटो- bkhariprasadofficial)

ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस का कुनबा बिखरने लगा है। पार्टी में रह रहकर अंतर्कलह सामने आ रही है। कभी सवालों के घेरे में डीके शिवकुमार रहते हैं तो कभी सिद्धारमैया। इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने मोर्चा खोल लिया है। बी के हरिप्रसाद ने इशारों ही इशारों में सीएम सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला है।

क्या बोले बी के हरिप्रसाद

कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने शनिवार को कहा कि धोती के साथ हब्लोट घड़ी पहनने वाले कुछ लोग समाजवादी होने का दावा नहीं कर सकते और कोई देवराज उर्स की कार में बैठकर उनकी तरह नहीं बन सकता। उनकी इस टिप्पणी को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर परोक्ष हमला माना जा रहा है। हालांकि हरिहप्रसाद ने अपने भाषण के दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके द्वारा दिए गए संदर्भों से स्पष्ट था कि उनके निशाने पर सिद्धरमैया थे। उन्होंने राज्य के वर्तमान गृहमंत्री जी परमेश्वर जैसे दलित नेता को मुख्यमंत्री पद के लिए और अनुसूचित जनजाति से आने वाले सतीश जारकीहोली जैसे नेता के नाम पर उपमुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस द्वारा विचार नहीं किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की।

सिद्धारमैया क्या बोले

विधान पार्षद (एमएलसी) हरिप्रसाद के बारे में माना जाता है कि वह राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से कुछ समय से नाराज हैं। वहीं इसे लेकर जब सिद्धारमैया से सवाल पूछा गया तो वो इसे इग्नोर करते दिखे। सीएम ने कहा- "क्या उन्होंने मेरा नाम लिया है? ...मैं सामान्य तौर पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।"
End Of Feed