चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पार्षद गुरबख्श रावत BJP में शामिल
कांग्रेस के कुल सात पार्षद थे जो अब छह रह गए हैं। इसी के साथ बीजेपी के पार्षदों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है।
कांग्रेस पार्षद बीजेपी में शामिल
Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। पार्षद गुरबख्श रावत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। कांग्रेस के कुल सात पार्षद थे जो अब छह रह गए हैं। इसी के साथ बीजेपी के पार्षदों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है।
गुरबख्स रावत चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में पार्टी कार्यालय कमलम में चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं।
सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र पर्यवेक्षक नामित करेगा
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि 30 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ महापौर चुनाव के लिए वह एक स्वतंत्र पर्यवेक्षक नामित करेगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह ने पर्यवेक्षक का नाम लिए बिना यह आदेश पारित किया और कहा कि समूची चुनाव प्रक्रिया उनकी (पर्यवेक्षक की) मौजूदगी में की जाए और इसकी वीडियोग्राफी कराई जाए। पीठ ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन स्वतंत्र पर्यवेक्षक को मानदेय का भुगतान करेगा।
मौजूदा महापौर कुलदीप कुमार की ओर से न्यायालय में पेश, पंजाब सरकार के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने सुझाव दिया कि हाई कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया जा सकता है। चंडीगढ़ प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन यह एक दृष्टांत नहीं बनना चाहिए जिससे कि सभी नगर निकाय शीर्ष अदालत का रुख करने लगें।
पीठ ने कहा कि वह दलीलें दर्ज करते समय केवल प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर चिंतित है और पर्यवेक्षक का नाम लिए बिना आदेश पारित किया गया है। उन्हें बाद में नामित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी से चंडीगढ़ के महापौर कुलदीप कुमार ने एक याचिका दायर कर मतदान प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए गुप्त मतदान के बजाय हाथ उठाकर मतदान का निर्देश देने का अनुरोध किया था। हालांकि, पीठ ने अनुरोध को खारिज कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
अपराध के प्रति प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू, महाकुंभ-2025 की सुरक्षा में कोई कमी नहीं- DGP प्रशांत कुमार
मैं घर नहीं जाऊंगा, होटल में ही रहूंगा...दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई जमानत की गुहार
'महाकुंभ की तैयारियों से जल रहे अखिलेश', टाइम्स नाउ नवभारत के कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य बोले- भाजपा के डर से लगाई डुबकी
महाकुंभ जाने के लिए महंगे फ्लाइट किराये पर सरकार हुए एक्टिव, मांग पूरा करने लिए उठाए ये कदम
Navbharat Maha Kumbh: भारत के अल्पसंख्यकों को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से कुछ तो सीखना चाहिए, सीएम योगी की खरी-खरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited