कांग्रेस पार्षद ने भजन सुनने के बाद किया पार्टी से इस्तीफे का ऐलान! बोलीं-जो राम को लाये हम उनको लाएंगे...

लुधियाना से कांग्रेस पार्षद राशि अग्रवाल द्वारा पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी गई है। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के साथ मंच पर भजन संध्या के दौरान वह भावुक हो गई हैं और पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए बोलीं--जो राम को लाये हम उनको लाएंगे...

कीर्तन मंच से इस्तीफे का ऐलान करती हुईं राशि अग्रवाल (फोटो- फेसबुक)

New Delhi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल (Kanhiya Mittal) के साथ मंच पर लुधियाना, पंजाब (Punjab) से कांग्रेस की पार्षद राशि अग्रवाल (Rashi Aggarwal) भी नजर आ रही है। मंच पर उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि भजन सुनकर वो इतना भावुक हुई हैं कि उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। इसके बाद उनका एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) भी वायरल हुआ जिसमें इस्तीफे का ऐलान किया गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मंच से किया ऐलानकन्हैया मित्तल से बात करते हुए राशि कहती हैं, 'श्री खाटू श्याम जी के चरणों में आज एक सत्य कहती हूं। मैं पहली बार आपसे मिल रही हूं, मैं आपको नहीं जानती थी पहले। मैं कांग्रेस की पार्षद हूं। आज इस मंच से मैं ये उद्घोषणा करती हूं, मेरा शरीर यहां था लेकिन आज आपने मेरा स्नह, मेरा प्रेम,, देशभक्ति का जो जज्बा उजागर कर दिया है। इसी क्षण मैं कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देती हूं। इसी क्षण जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे...मेरे या मोहन की बातें या वो जाने या मैं जानूं और सारे जहां से प्यारी मेरे भारत की नारी। मां जगदंबा आपके आशीष से मैंने ये राम नाम पाया। जय श्रीराम.....'

संबंधित खबरें
End Of Feed