कांग्रेस की 'स्पेशल 39' में बनाया गया बैलेंसः 15 औरतों के साथ दिखा 'MD' फैक्टर, थरूर-पायलट भी लिस्ट में इन

Congress CWC Members List: कांग्रेस की इस नई कार्य समिति में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दल से सांसद राहुल गांधी समेत कई और सीनियर नेता हैं।

पार्टी सांसद राहुल गांधी से बात करते हुए कांग्रेस के चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे। (फाइल)

Congress CWC Members List: साल 2024 के आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। रविवार (20 अगस्त, 2023) को पार्टी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया। हालांकि, मौजूदा कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने पदभार संभालने के लगभग 10 महीने बाद (पिछले साल 26 अक्टूबर को पदभार संभाला था) इस नई कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी का गठन किया, जिसमें महिलाओं के साथ मुस्लिम और दलित (MD) सरीखे कुछ खास फैक्टर्स पर ध्यान दिया गया। यही वजह है कि खड़गे ने इस स्पेशल-39 टीम में जी-23 गुट के नेताओं से लेकर युवा और तीखा रवैया दिखा चुके चेहरों को भी जगह दी।

CWC-1

सदस्यों में कौन सबसे अहम?
  • शशि थरूर (खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं)
  • सचिन पायलट (राजस्थान में सबसे खास युवा चेहरा और सीएम गहलोत के साथ खटपट सार्वजनिक हो चुकी है)
  • अशोक चव्हाण (महाराष्ट्र से बड़ा नाम हैं)
  • गौरव गोगोई - (हालिया मॉनसून सत्र में खासा चर्चा में रहे और यंग फेस के साथ असम के पूर्व सीएम के बेटे हैं)
  • दीपक बाबरिया

लिस्ट पर डालिए एक नजरः

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस बाबत जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि इस कमेटी में 39 सदस्य हैं, जिनमें 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य (चार पदेन सदस्यों समेत) हैं। कांग्रेस के चारों अग्रिम संगठनों-युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुख सीडब्ल्यूसी में पदेन सदस्य होंगे।

CWC-2

कमेटी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दल से सांसद राहुल गांधी, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, शशि थरूर और कुछ और वरिष्ठ नेता हैं, जबकि सीडब्ल्यूसी में कुल 15 महिलाएं भी हैं। इनमें- सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, अंबिका सोनी, मीरा कुमार और दीपा दासमुंशी को बतौर सदस्य हैं। वहीं, प्रतिभा सिंह, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम और रजनी पाटिल स्थायी आमंत्रित सदस्य रहेंगी।

End Of Feed