उत्तर प्रदेश में बड़े संगठनात्मक बदलाव की तैयारी में कांग्रेस, राज्य-जिला और ब्लॉक कमेटी को किया भंग
Congress dissolved Uttar Pradesh Unit: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला, शहर और ब्लाक कमेटी के भंग करने के फैसले को स्वीकृति दी।
उत्तर प्रदेश में बड़े संगठनात्मक बदलाव की तैयारी में कांग्रेस।
Congress dissolved Uttar Pradesh Unit: उत्तर प्रदेश में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगी कांग्रेस बड़े संगठनात्मक बदलाव की तैयारी में है। कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी उत्तर प्रदेश कमेटी, जिलों, शहरों और ब्लॉक की कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला, शहर और ब्लाक कमेटी के भंग करने के फैसले को स्वीकृति दी। कांग्रेस के इस कदम को उत्तर प्रदेश में बड़े संगठनात्मक बदलाव के नजरिये से देखा जा रहा है।
बता दें, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहरत हुआ है। पार्टी इस मौके को भुनाना चाह रही है, ऐसे में वह उत्तर प्रदेश में संगठन को फिर से खड़ा करने के लिए बड़े स्तर पर बदलाव की कर रही है। वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कुछ राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस उत्तर प्रदेश में ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहती है, जिसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होना है। इस चुनाव से पहले कांग्रेस को इस बड़े चुनावी राज्य में संगठन को फिर से खड़ा करने की जरूरत है। ऐसे में पार्टी बड़े बदलाव से गुजरने वाली है। माना जा रहा है कि पार्टी जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे कर सकती है और संगठन की जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषणा नहीं की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited