'सिर पर है श्रीराम का हाथ, हनुमान भक्त हैं कमलनाथ', मध्यप्रदेश में हिंदुत्व के भरोसे कांग्रेस!

Madhya Pradesh Congress: पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया था, जिसका चुनाव में फायदा भी मिला था और सरकार भी बनी थी, लेकिन सिंधिया ने पलटी मारी और सरकार गिर गई।

हवन करते हुए एमपी कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ (फोटो- TheKamalNath)

Madhya Pradesh Congress: मध्यप्रदेश में कांग्रेस, बीजेपी को पटखनी देने के लिए उसी के रास्ते पर चलती दिख रही है। कांग्रेस जहां एक और बीजेपी सरकार की खामियां गिनाकर जनता का भरोसा जीतना चाह रही है तो दूसरी ओर हिंदुत्व पर भी चल रही है। कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ कभी मंदिर में दिखते हैं तो कभी हवन करते और अब तो सीधे बागेश्वर महाराज के साथ अपने-आप को जोड़कर जनता के सामने आ रहे हैं।

एमपी कांग्रेस का ट्वीट

पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया था, जिसका चुनाव में फायदा भी मिला था और सरकार भी बनी थी, लेकिन सिंधिया ने पलटी मारी और सरकार गिर गई। इस बार श्रीराम को भी कांग्रेस अपने हिंदुत्व में शामिल करके मैदान में उतरी दिख रही है। एमपी कांग्रेस ने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कमलनाथ एक भजन पर झूमते दिख रहे हैं। एमपी कांग्रेस ने कहा- 'सिर पर है श्रीराम का हाथ, हनुमान भक्त हैं कमलनाथ।'

End Of Feed