हिमाचल में कांग्रेस ने पूरा किया वादा, बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना; पहली कैबिनेट में ही CM सुक्खू ने लिया फैसला

Himachal Old Pension Scheme: हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार में आने पर वो पहली कैबिनेट में ही पुरानी पेंशन को बहाल करने का फैसला लेगी। इसे लेकर उसकी आलोचना भी हो रही थी कि इस फैसले से राज्य के खजाने पर काफी ज्यादा बोझ पड़ेगा, उसके बाद भी कांग्रेस ने अपना ये वादा पूरा कर दिया है।

Himachal Old Pension Scheme: हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने अपना एक बड़ा वादा पूरा कर दिया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पहली ही कैबिनेट में ही पुरानी पेंशन को बहाल करने का फैसला लिया है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि वो सरकार में आने पर पहली कैबिनेट में ही इस योजना पर मुहर लगाएगी।

सीएम ने क्या कहा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मामले का गहराई से अध्ययन किया गया है और वित्त विभाग के अधिकारियों ने ओपीएस की बहाली के संबंध में आपत्ति व्यक्त की है, लेकिन इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। वर्तमान में नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत आने वाले सभी कर्मचारियों को इसमें शामिल किया जाएगा।

End Of Feed