Election Rule Tweak: चुनाव नियम में बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार चुनाव आयोग को इस तरह के महत्वपूर्ण कानून में एकतरफा संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

कांग्रेस ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की

कांग्रेस ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें चुनाव संचालन नियम, 1961 में हाल ही में किए गए संशोधनों को चुनौती दी गई और कहा गया कि चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी तेजी से खत्म हो रही है। सरकार ने सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज के साथ-साथ उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए चुनाव नियम में बदलाव किया है ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके।

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'चुनाव नियम, 1961 में हाल ही में किए गए संशोधनों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रिट दायर की गई है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकाय चुनाव आयोग को एकतरफा और बिना सार्वजनिक परामर्श के इस तरह के महत्वपूर्ण कानून में इस तरह के बेशर्मी से संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।'

End Of Feed