Karnataka Hijab: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का आदेश, भर्ती परीक्षाओं में हिजाब पर बैन! मंगलसूत्र पहनने की इजाजत; बिफरे अब्दुल्ला

Karnataka Hijab: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) ने राज्य में 18 और 19 नवंबर को होने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं के दौरान हेड कवर करने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। हालांकि निर्देश में स्पष्ट रूप से हिजाब का उल्लेख नहीं किया गया है।

कर्नाटक में हिजाब पर बैन! (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

Karnataka Hijab: कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने एक ऐसा आदेश जारी किया है, जिससे उनकी ही पार्टी के सहयोगी गुस्सा हो गए हैं। कर्नाटक में भर्ती परीक्षाओं में हिजाब पहनने या सिर ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं मंगलसूत्र को पहनने की इजाजत दी गई है। इसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है और कांग्रेस की सहयोगी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बड़ा हमला बोला है।

नहीं पहन सकेंगे हिजाब

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) ने राज्य में 18 और 19 नवंबर को होने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं के दौरान हेड कवर करने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। हालांकि निर्देश में स्पष्ट रूप से हिजाब का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि "कोई भी परिधान या टोपी जो सिर, मुंह या कान को ढकता हो" परीक्षा हॉल के भीतर पहनने की अनुमति नहीं होगी। पहले, हिजाब पहनने वाली महिलाओं की परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने पर गहन जांच की जाती थी।

End Of Feed