कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटी पर CM सिद्धारमैया का बड़ा ऐलान, 1 जुलाई से मिलेगी मुफ्त बिजली, बाकी भी इसी साल होंगे पूरे

Congress Guarantee Card: सिद्धारमैया ने ऐलान किया है कि सभी वादे इसी साल पूरे होंगे। जिसमें परिवार की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये मासिक सहायता की गृह लक्ष्मी योजना 15 अगस्त को शुरू की जाएगी​​। अन्न भाग्य योजना के तहत एक जुलाई से बीपीएल परिवारों, अंत्योदय कार्ड धारकों को 10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा।

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने कांग्रेस की पांचों गारंटियों पर लगाई मुहर (फोटो- Siddaramaiah.Official)

मुख्य बातें
  • कर्नाटक में कांग्रेस का गारंटियों पर बड़ा ऐलान
  • सिद्धारमैया ने बताया कब जनता को मिलेगी सुविधाएं
  • पांचों गारंटियों के लिए समय तय
Congress Guarantee Card: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस ने जो वादा किया था, वो पूरा करने में जुट गई है। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले वहां की जनता को पांच गारंटी दी थी। जिसपर अब सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने शुक्रवार को मीटिंग के बाद ऐलान किया कि पांचों गारंटी इसी वित्त वर्ष में पूरे होंगे। मुफ्त बिजली वाली गारंटी एक जुलाई से शुरू हो जाएगी।

सिद्धारमैया का ऐलान

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा- "चुनाव के समय और उससे पहले हमने 5 गारंटी की घोषणा की थी। हमारे कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार और मैंने गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर किए और वादा किया कि हम सभी वादों को लागू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे लोगों तक पहुंचे। हमने गारंटी कार्ड भी बांटे थे। हमने आज कैबिनेट की बैठक की। हमने सभी पांच वादों पर गहन चर्चा की। हमने तय किया है कि सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा। इसमे से 200 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी 1 जुलाई से शुरू होगी। 200 यूनिट बिजली मुफ्त होगी। जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई तक बिल का भुगतान नहीं किया है, उन्हें बिल देना होगा।"
End Of Feed