कांग्रेस ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता की कुर्सी को सुरक्षित किया, क्या है LoP की कुर्सी के पीछे कांग्रेस का गणित?

LoP rahul gandhi: कांग्रेस पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया 10 साल बाद कांग्रेस को लोकसभा में नेता विपक्ष का पद इस बार मिला जिसे राहुल संभाल रहे हैं।

लोकसभा में नेता विपक्ष का पद राहुल गांधी संभाल रहे हैं

मुख्य बातें
  • उच्च सदन में विपक्ष के नेता के पद के लिए 25 की संख्या होनी चाहिए
  • और कांग्रेस इस आकंडे से दो ज़्यादा है
  • राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिक़ार्ज़ुन खरगे हैं
Leader of Opposition in Rajya Sabha: 10 साल बाद कांग्रेस को लोकसभा में नेता विपक्ष का पद इस बार मिला, जिसे राहुल गांधी संभाल रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा में भी नेता विपक्ष की कुर्सी सुरक्षित कर ली है, ये सवाल तब शुरू हुआ जब लोकसभा चुनाव के वक्त केसी वेणुगोपाल (राजस्थान) और दीपेंद्र हुड्डा (हरियाणा) ने अलपूझा और रोहतक से लोकसभा चुनाव जीता है।
जिससे कांग्रेस की राज्यसभा में सांसद की संख्या 29 से 27 हो गई हालांकि उच्च सदन में विपक्ष के नेता के पद के लिए 25 की संख्या होनी चाहिए और कांग्रेस इस आकंडे से दो ज़्यादा है, अभी राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिक़ार्ज़ुन खरगे हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को सता रहा था राज्यसभा में विपक्ष की कुर्सी खोने का डर
End Of Feed