हरियाणा- जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों के बीच कांग्रेस आलाकमान हुआ एक्टिव, AICC मुख्यालय पर बुलाई बैठक

Jammu Kashmir and Haryana Election Results: अभी तक आए रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के रुझान टेंशन बढ़ाने वाले हैं। यहां भाजपा अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस गठबंधन और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है।

कांग्रेस ने बुलाई बैठक

Jammu Kashmir and Haryana Election Results: हरियाणा व जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों ने के बीच कांग्रेस आलाकमान एक्टिव हो गया है। खबर है कि दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय पर अहम बैठक बुलाई गई है। सूत्रों का कहना है कि यह बैठक खासतौर पर हरियाणा चुनावी नतीजों को लेकर बुलाई कई है। हरियाणा के ऑब्ज़र्वर अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा दोपहर 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
बता दें, सुबह 8 बजते ही हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। बीते दिनों सामने आए एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने का अनुमान लगाया गया था। अभी तक आए रुझानों में पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के रुझान टेंशन बढ़ाने वाले हैं। यहां भाजपा अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस गठबंधन और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है।

सीएम चेहरे पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक में हरियाणा सीएम फेस को लेकर चर्चा होने की ज्यादा संभावना है। दरअसल, चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सिर फुटौव्वल से बचना चाहती है। ऐसे में दोनों पर्यवेक्षकों को आलाकमान ने तलब किया है। बता दें, हरियाणा कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। इसमें कुमारी शैलजा, भूपिंदर सिंह हुड्डा जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में चल रहा है।
End Of Feed