'भगवा कपड़े मत पहनो और थोड़ा मॉडर्न बनो..', CM योगी को लेकर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने दिया विवादित बयान

Maharashtra Congress के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai ) की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक टिप्पणी सुर्खियों में है। दलवई ने मुंबई दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ के कपड़ों को लेकर कहा कि उन्हें भगवा वस्त्र के बजाय मॉडर्न कपड़े पहनना चाहिए।

Husain Dalwai on Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन की इकॉनॉमी बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन योगी के टारगेट के बजाए विपक्ष के टारगेट पर है उनका भगवा वस्त्र। Maharashtra Congress के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने योगी के लिए कहा कि हर दिन धर्म की बात मत करो, भगवा कपड़े मत पहनो और थोड़ा मॉडर्न बनो। मॉडर्न विचारों को अपनाओ। हुसैन दलवई ने कहा, 'सीएम योगी को यूपी में बिजनेस का विकास करना चाहिए बजाए यहां से ले जाने के...भगवा कपड़े पहनने के बजाए उनको आधुनिक कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि उद्योग आधुनिकता का प्रतीक है। विचारों से आधुनिक हों तब उद्योग आएंगे।'

भगवा से दिक्कत क्यों?विपक्ष की राजनीति अगर ऐसी हो कि रंग से रंज हो जाए तो समझना मुश्किल नहीं विपक्ष का हाल अगर बेहाल है तो क्यों है। कांग्रेस की राजनीति का स्तर मुद्दों से इतर योगी के भगवा पोशाक पर जा टिका है। भगवा रंग खटकने लगा है।क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि 2017 के बाद यूपी में भगवा रंग वास्तव में विपक्ष की राजनीतिक के लिए रेड सिग्नल हो चुका है ? मुद्दा सिर्फ हुसैन दलवाई के बयान का नहीं है बल्कि उस विचार का है जो भगवा को लेकर भड़कता रहा है। सवाल इस बात का है कि हुसैन दलवई को भगवा से दिक्कत क्या है?

संत समाज ने खोला मोर्चा सीएम योगी पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई की इस विवादित टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी नेताओं और संत समाज ने मोर्चा खोल दिया है। स्वामी परमहंस महाराज, तपस्वी छावनी ने कहा, 'ये सिर्फ यूपी के सीएम योगी का नहीं बल्कि पूरे संत-साधु समाज का अमपान है...कांग्रेस नेताओं की ऐसी बयानबाजी की आदत पड़ गई है। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने भी हुसैन दलवई के बयान पर पलटवार किया है...उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हिंदुत्व और भगवा के विरोध में हमेशा रहते है।

भगवाधारी योगी का ट्रैक रिकॉर्ड पिछले पांच सालों में भगवाधारी योगी ने यूपी में ने कानून-व्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर जो बड़े बदलाव किए हैं। अब उसी के दम पर योगी यूपी को 1 ट्रिलियन की इकॉनॉमी बनाने का लक्ष्य तय कर चुके हैं और इसी सिलसिले में योगी मुंबई में निवेशकों को आमंत्रित करने पहुंचे। ट्वीटर पर युवाओं के बीच योग अपने योगीनॉमिक्स के साथ अगर ट्रेंड करते हैं तो इसकी वजह है क्योंकि योगी का राजधर्म यूपी के विकासकर्म के इर्द-गिर्द ही खड़ा होता है। भगवाधारी योगी ने 2017 के बाद से ही यूपी के विकास मॉडल से योगी योगीनॉमिक्स रचा है और बदली हुई यूपी की तस्वीर के साथ ताल ठोक कर योगी निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हैं।

योगी मॉडलयूपी के अंदर आज सुरक्षा का वातावरण है और जो भी निवेशक..जिस किसी ने भी यूपी में निवेश किया है। कोई नहीं कह सकता है, यहां तक कि जो लोग निर्माण कार्य में लगे हैं..इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट में जो लोग कार्य कर रहे हैं...वहां पर आज कोई जबरदस्ती किसी के ठेके पट्टे पर जबरदस्ती नहीं कर सकता..अगर कोई करेगा तो उसको लेने के देने पड़ जाएंगे। 2017 के पहले तक अगर विपक्ष ने भगवा को सिर्फ कट्टरपंथ से जोड़ा तो 2017 के बाद योगी ने भगवा को विकास और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बना दिया और अब यही भगवा यूपी के 1 ट्रिलियन की इकॉनॉमी के सपने से सीधा जुड़ा है तो क्या इसलिए ये बात कांग्रेस को खटक रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited