Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई कांग्रेस, तैयारियां शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए बनाई गई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की पहली बैठक में उम्मीदवारों के चयन के प्रोसेस पर चर्चा हुई।

congress

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी

मुख्य बातें
  1. पार्टी ने 15 दिन का समय दिया है कि जो उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं
  2. उनको 14 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अपना आवेदन प्रदेश या ज़िला कार्यालय में देना होगा
  3. टिकट पर फ़ैसला लेने वाली स्क्रीनिंग कमिटी 24-25 अगस्त को झारखंड का दौरे पर रहेगी

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी है… उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक 13 अगस्त को दिल्ली में बुलाई गई, जिसमे झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी ग़ुलाम अहमद मीर, स्क्रीनिंग कमिटी प्रमुख गिरीश चोदनकर, प्रकाश जोशी और पूर्व विधायक पूनम पासवान शामिल थे।

सूत्रों की मानें तो बैठक में फ़ैसला लिया गया कि पार्टी ने 15 दिन का समय दिया है कि जो उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं वो 14 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अपना आवेदन प्रदेश या ज़िला कार्यालय में देना होगा।

स्क्रीनिंग कमिटी 24-25 अगस्त को झारखंड का दौरे पर रहेगी

वहीं टिकट पर फ़ैसला लेने वाली स्क्रीनिंग कमिटी 24-25 अगस्त को झारखंड का दौरे पर रहेगी, जिसमे कमिटी के सदस्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे और इनका फीडबैक टिकट देते हुए अहम माना जाएगा, वहीं पार्टी AICC,PCC दोनों ही लेवल पर सर्वे करेगी जिसमे विधानसभा वाइज जिताऊ उम्मीदवार की जानकारी होगी।

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों के लिए क्या होगा कांग्रेस का प्लान? दिल्ली में बैठकों का दौर हुआ तेज; समझिए मायने

बैठक में सीट पर भी चर्चा हुई

इस बैठक में 37 सीट पर चर्चा हुई है, पिछले चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों पर लड़ी थी, जिसके बाद 2 सिटिंग विधायकों ने पार्टी ज्वाइन किया था। ऐसे में पार्टी का मानना है की 33 तो पार्टी के पास सिटिंग विधायक है, जेएमएम के साथ गठबंधन में 33 सीट तो क्लैमिंग आँकड़ा है वही कई सीटें कांग्रेस-JMM के साथ स्वाइप करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited