कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए अंबेडकर का कर रही इस्तेमाल: हिमंत का बड़ा आरोप
हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस को राजनीतिक लाभ के लिए संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करने वाली एक बेशर्म पार्टी करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राजनीतिक लाभ लेने के लिए अंबेडकर की स्मृति, विचारधारा, बलिदान को हथियार बना दिया गया है।

अंबेडकर की स्मृति, विचारधारा, बलिदान को हथियार बना रही कांग्रेस- हिमंत विश्व शर्मा
Himanta Biswa Sharma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस को राजनीतिक लाभ के लिए संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करने वाली एक बेशर्म पार्टी करार दिया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू के परिवार के नेताओं के नाम पर अनगिनत योजनाएं शुरू कीं और कई संस्थान स्थापित किए, लेकिन अंबेडकर के नाम पर ऐसा कुछ नहीं किया गया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कोई शर्म नहीं है। जिस पार्टी ने आपातकाल लगाया, संविधान को निलंबित किया, लोकतंत्र की हत्या की, वही कांग्रेस संविधान के नाम पर जुलूस निकाल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बेशर्म कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा।
अंबेडकर की विचारधारा औऱ बलिदान को कांग्रेस बना रही अपना हथियार
हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी आवास योजना शुरू की, राजीव गांधी के नाम पर कई योजनाएं शुरू कीं और देश के कई बड़े विश्वविद्यालयों का नाम जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा। शर्मा ने कहा कि लेकिन क्या आपने बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर एक भी योजना समर्पित की है? विश्वविद्यालय तो छोड़िए, क्या आपने उनके नाम पर एक स्कूल का नाम भी रखा है? शर्मा ने कहा कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि आज से पहले राजीव भवन में अंबेडकर की कोई तस्वीर थी? मैं 22 साल तक कांग्रेस में था और मैंने राजीव भवन में उनकी कोई तस्वीर नहीं देखी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अंबेडकर जयंती मनाई गई। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अंबेडकर की प्रतिमा या चित्र पर माल्यार्पण कब से शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर द्वारा मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिए जाते समय कहा गया था कि देश को नुकसान नहीं होगा। आपने दुनिया में सभी को भारत रत्न दिया, लेकिन अंबेडकर को नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राजनीतिक लाभ लेने के लिए अंबेडकर की स्मृति, विचारधारा, बलिदान को हथियार बना दिया गया है। ऐसा शर्मनाक कृत्य भारत में पहले कभी नहीं हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

MP News: 'विक्रम यूनिवर्सिटी' का नाम बदलेगी सरकार, अब जानी जाएगी इस नाम से, CM मोहन यादव का ऐलान

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में किया 33 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन, मेमू ट्रेन सेवा को दिखाई हरी झंडी; जानें क्या बोले

लालू ने अपने परिवार को किया सेट, अमित शाह ने गोपालगंज में बिहार के युवाओं को लेकर कही ये बात

Reciprocal Tariff: 'ट्रंप टैरिफ' लागू होने में 2 बाकी, भारत को राहत की कोई संभावना नहीं: रिपोर्ट

'अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं...' पटना में अमित शाह के सामने क्या बोले CM नीतीश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited