कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का निलंबन हुआ रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर

Adhir Ranjan Chowdhury's Lok Sabha suspension revoked: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति द्वारा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से अधीर का निलंबन रद्द करने की सिफारिश करने के बाद यह फैसला लिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी कर चौधरी के निलंबन को रद्द करने की घोषणा कर दी है।

अधीर रंजन चौधरी

Adhir Ranjan Lok Sabha suspension revoked: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का निलंबन रद्द हो गया है। लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी कर चौधरी के निलंबन को रद्द करने की घोषणा कर दी है। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति द्वारा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से अधीर का निलंबन रद्द करने की सिफारिश करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा सदन में दिए गए अपने भाषण पर बुधवार को समिति के सामने पेश होकर खेद जताने के बाद समिति ने आज ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से उनका निलंबन रद्द करने की सिफारिश की थी।

विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुए थे अधीर रंजन

बुधवार को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में अपने व्यवहार के लिए खेद जताते हुए कहा था कि उनका मकसद किसी की भी भावना को आहत करने का नहीं था। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में मौजूद सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी सांसद कांग्रेस सांसद चौधरी की सफाई से संतुष्ट नजर आए और इसके बाद समिति ने औपचारिक तौर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से अधीर रंजन चौधरी का निलंबन रद्द करने की सिफारिश कर दी, जिसे स्वीकार करने के बाद बुधवार को ही उनका निलंबन रद्द कर दिया गया।

End Of Feed