हरियाणा में हार देख कांग्रेस में खलबली, जयराम का आरोप-दबाव डालकर वेबसाइट धीमा कराया, EC को लिखा पत्र

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीमी गति से साझा किया जा रहा है। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीजेपी प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। यह प्रक्रिया मतदाताओं के अधिकारों का हनन कर रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआत में पिछड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार वापसी की। वह 50 सीटों पर आगे चल रही है। हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है। मतों की गिनती जब शुरू होने के बाद रुझानों में कांग्रेस काफी आगे हो गई थी लेकिन धीरे-धीरे भाजपा आगे बढ़ने लगी। रुझान अगर नतीजों में तब्दील हो गए तो हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बननी तय है। हरियाणा में हार होती देख इसकी बेचैनी कांग्रेस नेताओं में देखने को मिली। सीटों पर रुझान के आंकड़े अपडेट करने में देरी का आरोप लगाते हुए रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है।

नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश - रमेश

कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया। रमेश और खेड़ा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दबाव डालकर चुनाव आयोग की वेबसाइट धीमा करा रही है। इससे आंकड़े धीरे-धीरे अपडेट हो रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि भाजपा हरियाणा चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।

तस्वीर बदलेगी-सुप्रिया

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीमी गति से साझा किया जा रहा है। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीजेपी प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। यह प्रक्रिया मतदाताओं के अधिकारों का हनन कर रही है और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित कर रही है।' कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से नतीजों को तेजी से और सही तरीके से साझा करने का अनुरोध किया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'ये ट्रेंड बदलेगा। चुनाव आयोग की वेबसाइट डेटा अपडेट नहीं कर रही है। हमारे डेटा में कांग्रेस आगे चल रही है। तस्वीर पलटेगी।'
End Of Feed