न्यूजीलैंड की पीएम के इस्तीफे के ऐलान पर बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश, भारतीय नेताओं को सीखने की जरूरत

न्यूजीलैंड की पीएम जसिंडा अर्डर्न ने फरवरी में इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय नेताओं को भी अमल करने की जरूरत है।

jairam ramesh

जयराम रमेश, कांग्रेस के नेता

न्यूजीलैंड की पीएम जसिंडा अर्डर्न वो फरवरी में सात तारीख के पहले इस्तीफा दे देंगी। उनके इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय नेताओं को भी अर्डर्न की तरह होने की जरूरत है। ट्विटर पर अपने मनोभाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार मशहूर क्रिकेटर विजय मर्चेंट ने अपने सर्वोत्तम कामयाबी के मौके पर रिटायरमेंट के संबंध में राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि तब जाओ जब लोग पूछें कि क्यों जा रहे हो ये नहीं कि क्यों नहीं जा रहे। लेकिन सवाल यह है कि आखिर वो इस तरह का संदेश किसे दे रहे हैं। क्या जयराम का संदेश सिर्फ गैर कांग्रेसी नेताओं के लिए हैं या उनकी भावना सामान्य तौर पर हर पार्टी के नेताओं के लिए है।

2017 में पीएम बनी थीं अर्डर्न

अर्डर्न 2017 में एक गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री बनीं, फिर तीन साल बाद एक चुनाव में शानदार जीत के लिए अपनी वाम लेबर पार्टी का नेतृत्व किया। हाल के चुनावों में उनकी पार्टी और व्यक्तिगत लोकप्रियता में गिरावट देखी गई है। एक महीने पहले संसद के ग्रीष्मकालीन अवकाश में जाने के बाद से अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में, उन्होंने बताया कि ब्रेक के दौरान उन्हें नेता के रूप में काम जारी करने के लिए ऊर्जा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन मैं ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं। जेसिंडा ने अपने 6 साल के कार्यकाल को काफी चुनौती भरा बताया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited