न्यूजीलैंड की पीएम के इस्तीफे के ऐलान पर बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश, भारतीय नेताओं को सीखने की जरूरत

न्यूजीलैंड की पीएम जसिंडा अर्डर्न ने फरवरी में इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय नेताओं को भी अमल करने की जरूरत है।

जयराम रमेश, कांग्रेस के नेता

न्यूजीलैंड की पीएम जसिंडा अर्डर्न वो फरवरी में सात तारीख के पहले इस्तीफा दे देंगी। उनके इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय नेताओं को भी अर्डर्न की तरह होने की जरूरत है। ट्विटर पर अपने मनोभाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार मशहूर क्रिकेटर विजय मर्चेंट ने अपने सर्वोत्तम कामयाबी के मौके पर रिटायरमेंट के संबंध में राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि तब जाओ जब लोग पूछें कि क्यों जा रहे हो ये नहीं कि क्यों नहीं जा रहे। लेकिन सवाल यह है कि आखिर वो इस तरह का संदेश किसे दे रहे हैं। क्या जयराम का संदेश सिर्फ गैर कांग्रेसी नेताओं के लिए हैं या उनकी भावना सामान्य तौर पर हर पार्टी के नेताओं के लिए है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

2017 में पीएम बनी थीं अर्डर्न

संबंधित खबरें
End Of Feed