कमलनाथ छोड़ेंगे कांग्रेस, थामेंगे कमल? अटकलों को नहीं किया खारिज, मीडिया से बोले- सबसे पहले आपको बताऊंगा
Kamal Nath News: बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। जहां उनके बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मीटिंग होने की संभावना जताई जा रही है।
भाजपा में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ और नकुलनाथ
Kamal Nath News: कांग्रेस के कद्दावर नेता और गांधी परिवार के करीबी कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इन अटकलों पर तो अब कमलनाथ भी ऐसा इशारा कर दिया है, जिससे ये साफ लग रहा है कि कमलनाथ, राज्यसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। खबर है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के कुछ विधायक भी कमलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली पहुंचे कमलनाथ
बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। जहां उनके बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मीटिंग होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने इन अटकलों के तो खारिज नहीं किया, लेकिन पुष्टि भी नहीं की। कमलनाथ ने कहा कि अगर वह ऐसा कदम उठाएंगे तो सबसे पहले मीडिया को सूचित करेंगे।
क्य बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा- "अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा। ये इनकार करने की बात नहीं है, आप ये कह रहे हैं, आप लोग एक्साइटेड हो रहे हैं। मैं एक्साइटेड नहीं हूं, इस तरफ या उस तरफ, लेकिन अगर कोई बात होगी तो ऐसी कोई बात है, मैं आपको सबसे पहले सूचित करूंगा।"
कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका!
अगर कमलनाथ पलटी मारकर बीजेपी के साथ जाते हैं तो कांग्रेस के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा। दरअसल कमलनाथ कई दशकों से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और पार्टी से लेकर सरकार तक में अहम पोस्ट पर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री से लेकर सीएम तक रह चुके हैं। कुछ महीने पहले हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चेहरा थे और कहा जाता है कि उम्मीदवार से लेकर प्रचार तक पर कमलनाथ का ही फैसला लागू हुआ था। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले अपने कई सहयोगियों को खो चुकी कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए कमलनाथ का बीजेपी में जाना, बहुत बड़ा झटका होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
हिमाचल सरकार के 6 मुख्य संसदीय सचिवों को अयोग्य ठहराने जाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कोर्ट ने दिया यह निर्देश
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में मारे गए 10 नक्सली, सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर; ओडिशा से आए थे माओवादी
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited